देश में कोविड-19 से एक दिन में 1008 और लोगों की मौत; 1,72, 433 नये केस!

 देश में कोविड-19 से एक दिन में 1008 और लोगों की मौत; 1,72, 433 नये केस!

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,72,433 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 4,18,03,318 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 1008 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद, कोविड महामारी से जान गंवाने वालों संख्या बढक़र 4,98,983 हो गई। इनमें से मौत के 500 मामले केरल के हैं। देश में अभी 15,33,921 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.67 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 87,682 कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.14 प्रतिशत है। वहीं, मौत के 335 मामलों को केन्द्र तथा उच्चतम न्यायालय के नए दिशानिर्देशों के आधार पर कोविड-19 से मौत के मामलों में जोड़ा गया है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,98,983 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,42,784, केरल के 56,100, कर्नाटक के 39,137, तमिलनाडु के 37,636, दिल्ली के 25,919, उत्तर प्रदेश के 23,254 और पश्चिम बंगाल के 20,687 लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share