अलग-अलग हादसों में हुई 2 की मौत

हमीरपुर जिले के राठ में उरई मार्ग पर सब्जी मंडी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथ बैठे दो चचेरे भाई घायल हुए हैं। मृतक बहन की ससुराल से एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था। मिली जानकारी के अनुसार खिरिया गांव निवासी रोहित कुमार (19) वर्ष की बहन पूनम की इटायल गांव में ससुराल है। गुरुवार को पूनम के चचेरे देवर की बरात जानी है। बुधवार शाम को रोहित चचेरे भाइयों हरेंद्र कुमार (19) वर्ष और मोहित कुमार (21) वर्ष के साथ मायने में शामिल होने इटायल गांव गए थे। गुरुवार सुबह पांच बजे तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे। उरई रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे रोहित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल हरेंद्र व मोहित को सीएचसी में भर्ती कराया गया।