हाइवे मे हुआ खूनी हादसा बडे भाई की मौत,छोटा भाई बाल -बाल बचा

हमीरपुर। जनपद का खूनी हाइवे कहा जाने वाले कानपुर-सागर हाइवे के कस्बा सुमेरपुर के नेहा नर्सिंग होम के सामने टक ने आगे जा रही वाइक मे टक्कर मार दी।जिसके फलस्वरुप वाइक सवार दोनो सगे भाई वाइक से गिर गये।और बडे भाई की हदयविदारक मौत हो गयी और उसका छोटा भाई बाल-बाल बच गया। इस हादसे मृतक के परिवार मे कोहराम मचा है।वही मुख्यालय मे शोकाकुल माहौल बना है। बताया जाता है कि मुख्यालय के सुभाष बाजार निवासी राजेश चौरसिया के दो पुत्र जितेन्द्र चौरसिया व आनंद चौरसिया सीसी कैमरे लगाने का व्यवसाय करने के कारण आज कस्बा सुमेरपुर के फैक्ट्री एरिया मे सीसी कैमरे लगाकर मुख्यालय की ओर वापस आ रहे थे।तभी नेहा नर्सिंग होम के सामने पीछे से आ रहा टक ने इनकी वाइक मे जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दोनो भाई वाइक से गिर गये और जितेन्द्र चौरसिया को गंभीर रूप से सिर मे चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।वही आनंद चौरसिया को मामूली चोट आई। इस हादसे के बाद टक चालक को मय टक के भीड ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वही इस हादसे के संबंध मे परिवार वालो को मिलते ही वे मौके पर पहुंचे जहां वे हादसे का दृश्य देखकर हतप्रद होकर रो पडे।पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर मुख्यालय भेज दिया है। वही पुलिस इस हादसे के संबंध मे कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है।