पुलिस माओवादी मुठभेड़ में असिस्टेंड कमांडेंट शाहिद, एक जवान हुआ घायल, घटना स्थल की सर्चिंग जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगलों में हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ 168 बटालियन के असिस्टेंड कमांडेंट शाहिद हो गए हैं, वही एक जवान घायल है । मुठभेड़ अभी थम चुकी है, वहीं घटना स्थल की सर्चिंग जारी है ।
आईजी बस्तर पी सुन्दराज ने बताया कि बासागुड़ा में स्थित सीआरपीएफ 168 बटालियन के एफ कम्पनी के जवान रोड सुरक्षा ड्यूटी पर निकले हुए थे, इसी दौरान सुबह 9.30 बजे ग्राम पुतकेल के आगे डोंगल चिंता नाला के पास पहले से घात लगाए अज्ञात माओवादियो ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, पुलिस की जवाबी कार्यवाही से माओवादी भाग खड़े हुए । इस घटना में असिस्टेंड कमांडेंट शांति भूषण तिर्की शहीद हो गए, वही जवान अप्पाराव घायल हो गया है , घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है । इस घटना के बाद घटना स्थल के लिए अतिरिक्त फोर्स ओहुँच चुकी है । फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, एवं आस पास के इलाके की सर्चिंग किया जा रहा है ।