धरती का सबसे सुन्दर बनेगा बुन्देलखण्ड : योगी आदित्यनाथ

उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर ललितपुर में जनसभा करने पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गिन्नौट बाग में लोगों को संबोधित किया। सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने ललितपुर की पावन धरा को नमन किया। तदोपरान्त कहा कि वह सुबह से ही बुन्देलखण्ड के दौरे पर हैं। हमीरपुर, राठ, महोबा, चरखारी विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं का आयोजन के साथ ही अब मैं ललितपुर आया हंू। सीएम ने कहा कि हमारा बुन्देलखण्ड धरती का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि बुन्देलखण्ड में सब कुछ है। बुन्देलखण्ड में माताओं-बहनों को पानी की असुविधा थी, दूर-दूर से पानी लाने को विवश होना पड़ता था। हर घर जल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर में शुद्ध पानी पहुंच रहा है। शुद्ध पेयजल का मतलब आधी से अधिक बीमारियों का समाधान हो जाना। कहा कि माफियाओं, अपराधियों के खिलाफ आने वाले समय में कैसे बुलडोजर चलना है, यह भी देखना। ललितपुर के लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कहां जायेंगे, यहां मेडीकल कॉलेज ललितपुर में दिया। 2023 में यहां पर मेडीकल के एडमीशन व परीक्षा होगी। ललितपुर में स्वास्थ्य उपक्रम होगा व चिकित्सक बनाने का संस्थान ललितपुर में होगा। ललितपुर में बुन्देलखण्ड में नदियों को जोडऩे के लिए यह पूरा क्षेत्र पर्यटन के साथ-साथ तमाम संभावनाओं को बढ़ायेगा। इसलिए ललितपुर की इन संभावनाओं को बढ़ाने के लिए आज मैं उपस्थित हुआ हंू। आपने कितनी उमाभारती सांसद थी, उन्होंने विकास किया। कहा कि भाजपा सरकार ने ललितपुर में एयरपोर्ट दिया है, अब ललितपुर के लोग पौन घण्टे में दिल्ली, आधे में लखनऊ, एक में मुम्बई पहुंच जायेंगे। विदेशों तक जाने के लिए ललितपुर का एयरपोर्ट को विकसित किया जायेगा। वैक्सीन को लेकर सीएम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन में तेजी के कारण तीसरी लहर को आने से रोक दिया गया और वैक्सीन से लोगों की जान बची। बीमारी से अधिक मौत भूख से होती थीं, अब दो बार राशन मिलता है। पहले नहीं मिलता था। सीएम ने सपा-बसपा पर कटाक्ष करते हुये कहा कि 2017 के पहले गरीबों का राशन गुण्डे खाते थे और बहनजी के हाथी के पेट में गरीबों का राशन जाता था। भाईयो बहनों हर गरीब को प्रत्येक महीने में दो बार राशन देने का काम किया जा रहा है। अब लोगों को बिजली भी भरपूर मिल रही है। कहा कि 70 वर्षों के इस कचरे को साफ करते करते अब सभी व्यवस्थायें ठीक हो रही हैं। उन्होंने डिफेन्स कॉरीडोर का भी जिक्र करते हुये कहा कि हमारी सरकार में तमंचों की फैक्ट्री बंद हैं, अब विकास के कार्य हो रहे हैं। अयोध्या में श्रीराम भगवान का भव्य मंदिर निर्माण भी भाजपा द्वारा ही कराया जा रहा है। कहा कि बच्चों को अब अच्छी ड्रेस पहनने को मिल रही है। अब रोजगार के नाम पर चाचा-भतीजे की वसूली नहीं चलती, अब युवाओं को सीधे रोजगार मिल रहा है। अब सैफाई में नहीं बल्कि पूरी उत्तर प्रदेश में विकास की बात होती है। कहा कि अब विभिन्न योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करने का काम भी भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने जिले की दोनों विधानसभाओं से भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान करते हुये कहा कि अबकी बार-तीन सौ पार। उन्होंने मतदाताओं से आह्वान करते हुये कहा कि बीस फरवरी को तीसरे चरण के लिए मतदान अवश्य करें। पहले मतदान-फिर जलपान। इस दौरान अनेकों भाजपा नेता मौजूद रहे।