चंडीगढ़ की हरनाज कौर संधू बनी मिस यूनिवर्स 2021 , कहा-बचपन से जज बनना चाहती थी

: बता दे कि ब्यूटी क्वीन हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। हरनाज कौर पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कालेज फार गर्ल्स सेक्टर-42 की छात्रा हैं। वहीँ अभी हरनाज पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर की डिग्री पूरी कर रही हैं। हरनाज कौर संधू के खिताब जीतने की खबर से परिवार के लोग खुशी से झूम उठे।
प्रतियोगिता में जाने से पहले हरनाज ने बातचीत में कहा था वह बचपन से जज बनना चाहती थी, लेकिन स्कूल टाइम में अभिनय का शौक जागा। टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में होने वाले मंचन का हिस्सा बनी। अभिनय के शौक में ही हरनाज मिस फेमिना की प्रतियोगिता तक गई, उस समय खिताब पाने में नाकाम रही, लेकिन अभिनय का शौक कायम रहा। अब हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा है। हरनाज कौर की शुरुआती पढ़ाई सेक्टर-41 स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में हुई। वह परिवार के साथ मोहाली के सेक्टर-78 में रहती हैं। बता दे कि माडलिंग के साथ वह पंजाबी फिल्मों में भी काम कर रही हैं।