ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अलीगढ़, अतरौली कोतवाली क्षेत्र के गांव औंरेनी दलपतपुर के निकट ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए। जिनका रो रो कर बुरा हाल था। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
थाना छतारी क्षेत्र के गांव बड़े शेखूपुर निवासी मनोज कुमार 18 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र प्रेमपाल सिंह शुक्रवार की दोपहर बाइक से थाना छर्रा क्षेत्र के गांव सुनपहर अपनी पत्नी मिथलेश को बुलाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक मनोज कुमार का विवाह सात माह पूर्व छर्रा थाना क्षेत्र के गांव सुनपहर से हुआ था। मृतक युवक दो बहनों में अकेला था।