सोना 857 और चांदी में 1452 रुपये की तेजी

वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में आई एक प्रतिशत से अधिक की तेजी की बदौलत आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 857 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1452 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.35 प्रतिशत बढक़र 1866.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा 1.41 प्रतिशत की छलांग लगाकर 1866.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह इस दौरान चांदी हाजिर 1.29 प्रतिशत उछलकर 23.87 डॉलर प्रति औंस बोली गई। वैश्विक बाजार की उछाल का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया। इस दौरान सोना 857 रुपये की तेजी के साथ 49971 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 857 रुपये मजबूत होकर 49881 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इस दौरान चांदी 1452 रुपये की बड़ी बढ़त लेकर 64440 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 1403 रुपये महंगी होकर 64570 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।