झारखंड में कोरोना से 2449 नये मरीज मिले, 4283 ठीक हुए, 10 की मौत

 झारखंड में कोरोना से 2449 नये मरीज मिले, 4283 ठीक हुए, 10 की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 4283 मरीज ठीक हुए है और 2449 नये मरीज मिले हैं जबकि से 10 लोगों की मौत हुई है।
राज्य में राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या है।स्वास्थ विभाग के अनुसार रांची से 757, बोकारो से 53, चतरा से 65, देवघर से 48, धनबाद से 124, दुमका से 211, पूर्वी सिंहभूम से 474,गढ़वा से 44, गिरिडीह से नौ , गोड्डा से 45, गुमला से 47, हजारीबाग से 20, जामताड़ा से दस, खूंटी से 53, कोडरमा से 20, लातेहार से नौ , लोहरदगा से 39, पाकुड़ से चार, पलामू से 52, रामगढ़ से 89, साहेबगंज से 91, सरायकेला से 23, सिमडेगा से 131 और पश्चिमी सिंहभूम से 31 नये कोरोना मरीज मिले है।वहीं, कोरोना की वजह से राज्य में दस लोगों की मौत हुई है। मृतकों में पूर्वी सिंहभूम से पांच, धनबाद से दो, गुमला से एक, खूंटी से एक और पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक मरीज शामिल हैं।
वहीं, राज्य में कुल कोविड-19 का मामला अब 415388 हो गया हैं और कुल 19232045 सैंपल की जांच की गयी है। राज्य में कोरोना के
25578 सक्रिय केस हैं जबकि प्रदेश में कोरोना के 384575 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। अब तक राज्य में 5235 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share