केजरीवाल सरकार ने अंबेडकर के जीवन पर आधारित म्यूजिकल प्ले का थीम सॉन्ग किया लॉन्च

 केजरीवाल सरकार ने अंबेडकर के जीवन पर आधारित म्यूजिकल प्ले का थीम सॉन्ग किया लॉन्च

नई दिल्ली। नई दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर आधारित म्यूजिकल प्ले का थीम सॉन्ग भीमाची जय को लांच किया। इसे मशहूर म्यूजिक बैंड इंडियन ओसियन द्वारा तैयार किया गया है। जब तक गण का मान रहेगा, जब तक संविधान रहेगा, जब तक हिंदुस्तान रहेगा, बाबा साहेब का नाम रहेगा लिरिक्स के साथ बाबा साहब के पूरे जीवन के दर्शन को ध्यान में रखकर यह थीम सॉन्ग और म्यूजिक तैयार किया गया है। 05 जनवरी से दिल्ली में आयोजित होने वाला यह ग्रैंड म्यूजिकल प्ले बाबा साहब के जीवन पर आधारित होगा और इसके कुल 50 शो का प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार भारत की पहली सरकार है, जो बाबा साहब की विरासत को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए भव्य आयोजन कर रही है। दिल्ली सरकार देश के लोगों को बाबा साहब के जीवन और आधुनिक भारत की नीँव रखने रखने के उनके योगदान से परिचित करवा रही है। उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब के जीवन के हर एक पल से बहुत कुछ सीख सकते हैं और इस गीत के माध्यम से बाबा साहब की शिक्षाओं और जीवन के सार को समझाने का प्रयास किया गया है।उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा आजादी के 75वें साल में यह संगीतमय प्ले इसलिए आयोजित किया जा रहा है, ताकि देश बाबा साहब और आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर सके। उन्होंने कहा कि इस प्ले का उद्देश्य दिल्ली और देश के नागरिकों को आनंद और उत्सव के रूप में म्यूजिक, आर्ट और थिएटर के माध्यम से बाबा साहब के जीवन, उनकी सीख, उनके व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके योगदान से परिचित करवाना है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश में इतने भव्य और बड़े प्ले का आज से पहले कभी आयोजन नहीं हुआ। अब तक यह परम्परा केवल यूरोपीय देशों में थी, जहां की सरकारें बड़े स्तर पर प्ले के आयोजन यह सुनिश्चित करती थीं कि वहां के नागरिक देश की महान विभूतियों और उनके योगदान को समझ सकें। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में इस परम्परा की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस प्ले के माध्यम से दिल्ली सरकार चाहती है कि देश के तमाम नागरिक आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें, उनके विचारों को समझें और यह महसूस करें कि आज हम जिस आनंद में जी रहे हैं उसके लिए बाबा साहब ने कितने कष्ट उठाए थे। किन कष्टों को सहते हुए उन्होंने आधुनिक भारत की नीँव रखी थी।इस अवसर पर इंडियन ओसियन बैंड के कलाकार राहुल राम ने कहा कि बाबा साहब के जीवन को लेकर दिल्ली में इस तरह का भव्य आयोजन पहली बार हो रहा है। केजरीवाल सरकार की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। इस तरह की पहल देश के अन्य हिस्सों में भी होनी चाहिए। हम दिल्ली सरकार के इस प्रयास का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इंडियन ओसियन बैंड की पूरी टीम इस अवसर के लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद देती है। संगीतकार अमित किलम ने कहा कि युवाओं में म्यूजिक को लेकर एक अलग ही उत्साह होता है। किसी भी संदेश को सभी तक पहुंचाने के लिए म्यूजिक एक बहुत ही शक्तिशाली उपकरण है। हमें बेहद ख़ुशी है कि दिल्ली सरकार के इस मुहिम से जुडकर हम म्यूजिक के माध्यम से डॉ. अम्बेडकर के समानता, सद्भाव और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।इंडियन ओसियन बैंड के एक अन्य सदस्य हिमांशु जोशी ने कहा कि हमारा गीत भीमाची जय देश के संस्थापकों में से एक, आधुनिक भारत के प्रणेता, भारतीय संविधान के जनक और उत्पीडि़तों की समानता की लड़ाई के सबसे बड़े प्रस्तावक डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि है। केजरीवाल सरकार द्वारा 5 जनवरी 2022 से बाबा साहब के जीवन पर आधारित भव्य प्ले का जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजन किया जाएगा और इसके 50 शो कराए जाएंगे। यह पूरा नाटक उनके जीवन और विचारों के उपर आधारित होगा। इस नाटक के निर्देशन, आर्ट और क्रिएशन में नामचीन लोग जुड़े हुए हैं। स्टेडियम में 100 फुट स्टेज बनाया गया है। इसे देखने के लिए कोई भी आ सकता है। यह जनता के लिए बिल्कुल फ्री होगा। इसका प्रोडक्शन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है। शायद भारत देश में पहली कोई सरकार है, जो बाबा साहब डॉ. अंबेडकर के जीवन को बच्चे-बच्चे तक पहुंचाने के लिए इस किस्म का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share