तालाब में डूबकर मजदूर की मौत

लखनऊ। जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक दिहाड़ी मजदूर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उसका शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि थाने पर सोनी पुत्र विश्राम निवासी मड़ियांव गांव में सूचना दी कि सुबह 9:15 बजे उसके पिता विश्राम (42) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर उपनिरीक्षक आनंद कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया मृतक दिहाड़ी मजदूरी करता था।