प्रेमी जोड़े ने खाया जहर युवती की मौत, युवक गंभीर

उत्तर प्रदेश के रहने वाले युवक-युवती ने यहां एक कार में जहर खा लिया। जरह खाने के बाद जब युवक की हालत बिगड़ी तो वह कार से उतकर पास ही एक मेडिकल स्टोर पर भागता हुआ गया और संचालक से उन्हें बचाने की गुहार लगाने लगा। युवक ने मेडिकल स्टोर संचालक को बताया कि उन्होंने जहर खा लिया है। मेडिकल स्टोर के संचालक ने डायल-100 को कॉल् कर मामले की जानकारी दी, जिसके बाद युवक-युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। ग्वालियर जाते समय लड़की की रास्ते में मौत हो गई, जबकि लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक और युवती उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और वे घर से भागकर शिवपुरी पहुंचे थे। लड़के का नाम आरिफ और बताया जा रहा है। पुलिस ने जब लड़के के बताए गए नंबर पर कॉल किया तो आरिफ के भाई ने कहा कि वो लोग लड़की के बारे में नहीं जानते। कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि लड़के-लड़की ने जहर खा लिया, दोनों यूपी के रहने वाले हैं। घर से भाग कर आए हैं। अभी दोनों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं हो पाया है। मामले की जांच की जा रही है।