नामधारी डेरा प्रमुख और पीएम मोदी की हुई मुलाकात,  कई विषयों पर हुए चर्चें

 नामधारी डेरा प्रमुख और पीएम मोदी की हुई मुलाकात,  कई विषयों पर हुए चर्चें

आज नामधारी डेरा भैणी साहिब के मुखी सतगुरु उदय सिंह ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की।वहीँ, इस मुलाकात की तस्वीरें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि आज उन्होंने भैणी साहिब, लुधियाना के मुखी उदय सिंह से मुलाकात की। बेशक इस मुलाकात का विस्तृत विवरण नहीं मिल पाया परंतु इस मुलाकात को मौजूदा चुनावी हालात से जोडक़र देखा जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले आज पीएम मोदी ने अपने आवास पर सिख समुदाय के प्रमुख लोगों की मेजबानी की। पंजाब में विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले यह मुलाकात हुई है। बीजेपी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस तथा अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा धड़े के साथ गठबंधन करने के साथ ही सिख समुदाय को लुभाने में जी जान से जुटी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी से मुलाकात करने वाले सिख समुदाय के लोगों में दिल्ली गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बाबा बलबीर सिंह जी सीचेवाल, सेवापंथी, यमुना नगर के महंत करमजीत सिंह, करनाल में डेरा बाबा जंग सिंह के बाबा जोगा सिंह और अमृतसर में मुखी डेरा बाबा तार सिंह वा के संत बाबा मेजर सिंह वा शामिल थे। उन्होंने बताया कि आनंदपुर साहिब में कार सेवा के जत्थेदार बाबा साहिब सिंह, भेनी साहिब के सुरिंदर सिंह नामधारी दरबार, शिरोमणि अकाली बुद्ध दल के बाबा जस्सा सिंह, दमदामी टकसाल के हरभजन सिंह और तख्त श्री पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह भी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share