पल्टन को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी पटना पाइरेट्स

गुमान सिंह (13) और डिफेंस (11) के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने गुरुवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 107वें मैच में पुनेरी पल्टन को 43-26 से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटा लिया।
18 मैचों में 13वीं जीत हासिल करने वाले पाइरेट्स के खाते में कुल 70 अंक हो गए हैं। वे पहले ही तरह अब भी अंक तालिका के शीर्ष पर विराजमान हैं। दूसरी ओर, पल्टन को 16 मैचों में 8वीं हार मिली है। पटना के लिए गुमान के अलावा सचिन तंवर (6), शुभम शिंदे (4) और मोहम्मदरेजा शादलू (3) ने भी चमक बिखेरी जबकि पल्टन की ओर से असलम इनामदार ने 9 और मोहित गोयत ने 6 अंक लिए। पूरे मैच में पल्टन का डिफेंस सिर्फ पांच अंक ले सका।