पीएम मोदी ने अनन्तपुरामु में हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्रप्रदेश के अनन्तपुरामु जिले में हुई दुखद दुर्घटना के मृतकों के लिये गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से पीडि़तों के लिये अनुग्रह राशि दिये जाने को भी मंजूरी दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट में कहा गया है कि आंध्रप्रदेश के अनन्तपुरामु जिले में हुई दुखद दुर्घटना के मृतकों के लिये दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें। मृतकों के निकटस्थ सम्बंधियों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जायेगी।