14 तारीख को वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें : पीएम मोदी

उत्तराखण्ड में विजय संकल्प सभा में श्रीनगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत माता की जय, चार धाम की जय, रक्षक देवी मां धारी देवी, कमलेश्वर महादेव के जयकारों के साथ अपना संबोधन शुरू किया। संबोधन के शुरूआत में ही उन्होंने गढ़वाली में यीं पावन धरती का मेरा दाना, सयाणा, दीदी, भूल्यिों, भुला, भैज्यों त म्यारू सिमन्या, म्यारू प्रणाम। आशा करद आप सब कुशल मंगल होला, जय बदरी विशाल, जय केदार के साथ सभा में पहुंचे लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा देहरादून से भी दिल्ली से आने वाली विकास की धारा को ताकत मिले इसके लिए जरूरी है कि 14 फरवरी को बेईमानी व भ्रष्टाचार को रोक दें। वंशवाद और परिवारवाद को ब्लॉक कर दें व सांप्रदायिकतावाद एवं तुष्टिकरण को देवभूमि से बाहर का रास्ता दिखा दें। कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक ही पहचान रही कि जब वह सत्ता में आती है तो इनका भ्रष्टाचार बेलगाम हो जाता है। और सत्ता जाने पर षडयंत्र करते हैं। उत्तराखंड से लोक सभा में बिग जीरो व विधानसभा में भी पांच साल से बाहर हैं जिससे यह कांग्रेसी भडक़े हुए हैं। तुष्टिकरण व वोट बैंक वाला फार्मूला अपना रहे हैं। किस तरह की यूनिवर्सिटी को लाना चाहते हैं यह सब जान रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं माताओं, बहनों को कभी निराश नहीं होने दूंगा। आपका आशीर्वाद मुझे शक्ति देता है।
मोदी ने कहा कि वर्चुअल रैली के माध्यम से मैं आपसे मिलता तो था, लेकिन मैं दिल्ली में होता था और मेरा मन उत्तराखंड के लिए तरसता था। मनोरथ सच्चा हो तो बाबा केदार व बदरीनाथ इच्छा पूरी कर देते हैं। इसी के चलते इलेक्शन कमीशन व मौसम ने मुझे आपके बीच आने का सौभाग्य दिया। मेरा इस देव भूमि से क्या नाता है यह हर नागरिक जानता है। बाबा केदार ने मुझे पुकारा और मैं यहां चला आया। उन्होंने मां गंगा, कर्णावती, तीलू रौतेली, सुमाड़ी के पंथ्या दादा, मलेथा के माधो सिंह भंडारी का स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे योग्य व्यक्तियों की प्रेरणा लेने वाली धरती को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि कल ही भाजपा ने उत्तराखंड के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा। यहां के विकास, महिलाओं, किसानों के लिए नए संकल्प लिए गए हैं। नई नीतियां लागू कर बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। नए उद्योगों व रोजगार के लिए हजारों रास्ते खोलने का इरादा संकल्प लेकर व्यक्त किया है। यहां की धरोहर बचाने व हेरिटेज बनाने को लेकर जोर है। उन्होंने कहा मैं धामी व पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं।