सेना कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, भावी रक्षा चुनौतियों पर होगी चर्चा

 सेना कमांडर सम्मेलन को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, भावी रक्षा चुनौतियों पर होगी चर्चा

सेना के कमांडरों का चार दिवसीय सम्मेलन सोमवार से नई दिल्ली में शुरू होगा। सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। इस दौरान वह सेना के कमांडरों से संवाद भी करेंगे। इसमें भावी रक्षा चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सेना की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना कमांडरों को संबोधित करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के प्रमुख भी इस सम्मेलन के दौरान तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को बढ़ावा देने के लिए भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे।
सेना की तरफ से जारी बयान के अनुसार हर वर्ष अप्रैल और अक्तूबर माह में आयोजित होने वाला सेना कमांडरों का सम्मेलन एक शीर्ष स्तरीय कार्यक्रम है। सम्मेलन वैचारिक स्तर पर विचार-विमर्श के लिए एक संस्थागत मंच है, जिसके माध्यम से भारतीय सेना महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों पर विचार-विमर्श करती है। यह सम्मेलन सैन्य मामले विभाग और रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वार्तालाप के लिए भारतीय सेना के वरिष्ठ नेतृत्व का एक औपचारिक मंच भी है।
सम्मेलन के दौरान भारतीय सेना के शीर्ष नेतृत्व द्वारा वर्तमान व उभरती सुरक्षा और प्रशासनिक पहलुओं पर मंथन किया जाएगा, ताकि सीमाओं पर स्थिति और कोरोना महामारी से उत्पन्न हुई चुनौतियों की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना के लिए भविष्य की रूपरेखा तैयार की जा सके। सेना के पुनगर्ठन से जुड़े मुद्दों पर भी इसमें चर्चा होगी। सम्मेलन सैन्यकर्मियों से जुड़ी नई नीतियों पर भी चर्चा होने की भी संभावना है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share