देश में सक्रीय मरीजों में हुई रिकार्ड गिरावट, 24 घंटे में 13,091 नए मामले, 340 की मौत

नई दिल्ली। देश में चलाए जा रहे कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के चलते कोरोना के सक्रीय मरीजों में तेजी से कमी आ रही है। हालांकि कोरोना के दैनिक मामलों में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव का दौर जारी है, लेकिन भारत में कोरोना की जंग जीतकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में होता इजाफा कोरोना को हराने की राह प्रशस्त कर रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,091 नए केस सामने आए हैं और अब तक देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,44,01,670 हो गया है। जबकि इस दौरान महामारी से 340 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,127 की कमी दर्ज की गई है। जिसके बाद अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,38,556 यानि 0.40 प्रतिशत रह गई है, जो पिछले 266 दिन में सबसे कम है। अब तक देश में कोरोना को मात देकर 3,37,87,047 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और रिकवरी की राष्ट्रीय दर 98.25 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। जबकि कर कोरोना संक्रमण से अब तक 4,62,189 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.90 प्रतिशत है, जो पिछले 37 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है, जो पिछले 47 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है।
देश में टीकाकरण 110.23 करोड़ के पार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा बुधवार को 110.23 करोड़ को पार कर गया। मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार शाम सात बजे तक टीके की 52 लाख (52,28,589) से अधिक खुराक दी गईं। मंत्रालय ने कहा कि देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ दैनिक टीकाकरण संख्या बढऩे की उम्मीद है।
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के 155 नए मामले सामने आए जबकि दो लोगों की मौत हो गई। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5,67,157 हो गई है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,549 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, जिले में कोरोना से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। सभी नए मामले और मौतें बुधवार को दर्ज की गई थीं।
ऐसे चला कोरोना का उतार चढ़ाव
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
0