राहत : कोरोना मामलों व मौतों में आई कमी, 24 घंटे में 12,514 नए मामले, 254 की मौत

नई दिल्ली । देश में त्यौहारी सीजन के बावजूद कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ती दिख रही है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12, 514 नए मामले और 254 लोगों की मौत दर्ज की गई। राहत की बात है कि इस दौरान नए मामलों से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण की सुस्त होती रफ्तार से साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका लगभग खत्म होती दिख रही है। पिछले एक दिन में नए मामलों के बाद अब तक देश में संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3.42 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं देश में अब तक संक्रमण के कारण 4.58 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे मे कोरोना से ठीक हुए 12,718 लोगों के बाद अब तक कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 3.36 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है, जिसकी राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.20 प्रतिशत हो गई है। राहत देने वाली खबर यह भी है कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार घट रही है और फिलहाल ऐसे मरीजों की संख्या 1,58,817 रह गई है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी लगातार कम होते हुए 1.42 फीसदी ही रह गया है। वीकली पॉजिटिविटी रेट में भी कमी का दौर जारी है। अब यह आंकड़ा महज 1.17 फीसदी ही रह गया है। अब तक देश में कुल 1 अरब 6 करोड़ से ज्यादा टीके लग चुके हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके चलते भी देश में कोरोना के नए केसों में कमी देखने को मिल रही है।
0