दो सगे भाइयों को स्विफ्ट कार ने रौंदा, मौत

उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में बहन की ससुराल से घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत होने पर पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है।
ये हादसा बुधवार को देर शाम मऊ थाना क्षेत्र के छिवलहा गांव में हुआ। बताया गया कि बरगढ थाना क्षेत्र के पतेरी गांव के चन्द्रभान (20), मुन्नीलाल (28) पुत्रगण रामसजीवन दोनों अपनी बहन ममता की ससुराल चंदई गये थे। दोनों देर शाम बाइक से घर लौट रहे थे। छिवलहा गांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार ओवरटेक करते समय दोनों को रौंदकर भाग गई।
राहगीरों ने देखा तो दोनों को पुलिस सहायता से मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय दोनों की रास्ते में मृत्यु होने पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। दोनों भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के बडे भाई घनश्याम वर्मा ने थाने में तहरीर देकर वाहन चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक मुन्नीलाल की पत्नी आरती का रो-रोकर हाल बेहाल है।