अनियंत्रित कार बाइक में टक्कर मारते हुए खाई में पलटी,जवान समेत तीन घायल

उत्तरप्रदेश के घाटमपुर में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित भदरस मोड़ के पास अनियंत्रित कार बाइक सवारों को टक्कर मारते हुए खाई में जा पलटी। हादसे में जवान समेत तीन घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर एक को गंभीर हालत में हैलट रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चितौली गांव निवासी विवेक (35) सेना में जवान के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार देर रात कानपुर से अपने गांव निवासी अजीत (30) व चाचा जयप्रकाश (44) के साथ बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। भदरस मोड़ के पास पहुंचते ही हमीरपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गए, जिसके बाद अनियंत्रित कार खाई में जा पलटी। वहीं कार सवार बाल बाल बचें।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा तीनों घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर विवेक को गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया।