बस हादसे में तीन की मृत्यु, 28 घायल

मध्यप्रदेश के आलिराजपुर जिले के ग्राम चांदपुर में आज एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरने के कारण 03 यात्रियों की मृत्यु हो गयी और 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार तडक़े हुए इस हादसे के बाद घायलों को यहां जिला अस्पताल में लाया गया है। सूत्रों ने कहा कि बस का स्टेयरिंग फेल होने की जानकारी सामने आयी है। इस वजह से गुजरात से आलिराजपुर जिले की ओर आ रही बस चांदपुर गांव के पास लखोदरा नदी में गिर गयी। यात्रियों की पहचान की जा रही है।
बस को जेसीबी मशीन की मदद से राहत एवं बचाव दल की ओर से निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया।