बिजली टावर पर काम के दौरान गिरा टावर, 4 की मौत, 2 गंभीर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया से लगे ग्राम सेन्द्रिपली में शनिवार की दोपहर करीब चार बजे टॉवर पर काम कर रहे मजदूरों के साथ हुए हादसे में 4 मजदूरों की मौत तथा2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
शनिवार की दोपहर यह घटना उस समय घटी जब वहां हजारों वोल्ट प्रवाहित टॉवर का काम छत्तीसगढ़ की निजी पावर कम्पनी करवा रही थी।सूत्रों के अनुसार अचानक कार्य करने के दौरान टॉवर गिर गया जिससे कुछ मजदूर लोहे के बड़े रॉड की चपेट में आ गए और घटना स्थल पर ही दो की मौत व दो लोगों की अस्पताल पहुंचते ही मृत्यु हो गई
इस घटना के सम्बंध में विद्युत विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद विभाग की तरफ से एक टीम वहाँ भेजी गई है और ये काम छत्तीसगढ़ विद्युत कम्पनी जो निजी ठेका का काम करती है उनके मजदूरों के साथ ये घटना घटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रायगढ़ रोड एनएच सेन्द्रिपाली के पास विधुत टावर में ठेकेदार के मजदूर काम करते टावर गिरने घायल मजदूरों को जिले के मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है और मृतकों की जानकारी ली जा रही है।जिन मजदूरों के झुलसने की सूचना है उनके गोविंद भुइयां, गोविंद पंडित, सुरेश रविदास, ईश्वरी दुरि ,खेम लाल महतो, नेमचंद महतो उक्त सभी निवासी ग्राम गोविंद जिला हजारीबाग झारखंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।