सड़क हादसों में तीन की हुई दर्दनाक मौत

 सड़क हादसों में तीन की हुई दर्दनाक मौत

जिले में अलग-अलग हुए मार्ग हादसों में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पही घटना में बेटे के घर पैदल जा रही मां को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल से कानपुर ले जाया जा रहा था, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उधर टेंपो की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। पति और पुत्र घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेकाबू बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, इसमें सवार युवक की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पहली घटना में नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी ललिता (64) पत्नी देवीदीन मंगलवार की शाम अपने पुत्र रामखेलावन के घर बाईपास जा रही थी, तभी सर्किट हाउस के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद वाहन समेत चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घरवालों को सूचना दी। परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया। घरवाले कानपुर न ले जाकर उसे झांसी लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में ललिता ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र खेलावन ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ घटना की तहरीर दे दी गई है। दूसरी घटना में देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी निशा सिंह (50) पत्नी रामदास बुधवार की सुबह अपने पति रामदास (55) पुत्र निशांत (5) के साथ बाइक में बैठकर लाहीबाबा मंदिर जा रही थी, तभी करहिया मोड़ के पास बांदा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनो लोग छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके से भाग रहे मैजिक वाहन चालक को लोगों ने दबोच लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार होने से पहले ही निशा सिंह ने दम तोड़ दिया। शव देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य सडक़ हादसे में हरदोई के नरमुरवा अतिया भसगवां निवासी पंकज महावत (22) पुत्र मुहूर्त महावत बाइक से मंगलवार की रात कमासिन जा रहा था। तभी ओरन कस्बे में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पुलिया से टकरा गई। इससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। वह काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया। वहां चिकित्सकों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर पर घरवालों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share