ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो बच्च्यिों समेत चार की मौत

उत्तरप्रदेश के सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर इलाके में नेशनल हाइवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चियों समेत चार की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक मौके से भाग गया। बाइक पर 6 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार पिसावां इलाके के ग्राम मूड़ाकलां निवासी नीरज अपनी पत्नी, तीन बच्चे और साले रोहित के साथ पुरैना रिश्तेदारी में जा रहा था सभी एक बाइक पर सवार थे बाइक रोहित चला रहा था। नेशनल हाइवे पर हेमपुर रेलवे क्रासिंग के पास पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे नीरज 35 वर्ष उसका साला रोहित 24 वर्ष तथा बेटियां किरन 3 वर्ष, साधना 5 वर्ष की मौके पर ही ट्रक के नीचे कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। जबकि टक्कर लगने के बाद नीरज की पत्नी व बच्चा घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक मौके से निल गया। सूचना मिलते ही महोली कोतवाली,112 व रिछाही चैकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। नेशनल हाइवे पर हुए इस सडक़ हादसे से लम्बा जाम लग गया। पुलिस ने पहले मौके से शवों को हटावा कर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजवाया। तत्पश्चात काफी मश्क्कत के बाद जाम खुलावाया गया। पति व भाई समेत बच्चियों के पड़े शवों को देख नीरज की पत्नी बिलख बिलख कर भगवान को कोस रही थी एक ही झटके में उसका पूरा घर संसार तितर बितर हो गया। बदहवास नाम पता भी सही से नहीं बता पा रही थी। हादसे में उसे व उसके बच्चे को हल्की चोंटे आई। घटना की जानकारी पहुंचे अन्य लोगों ने जानकारी दी।
एक दिन पहले 4 लोगों की हुई थी मौत
सोमवार को महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया था। महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर बोलेरो और कार में भीषण टक्कर हो गई थी। जिसमें मां बेटी सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी।