हमने दिल्ली को संवारा है पंजाब को भी संवारेंगे : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज पंजाब के अमृतसर में दो टाउन हॉल मीटिंग कर वकीलों, आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स की समस्याओं को सुना और उनके सभी मसले हल करने का भरोसा देते हुए कहा कि हमारी की सरकार बनने के बाद आपके घर और पेशे में आने वाली दिक्कतों का समाधान करने की जिम्मेदारी हमारी है। हम दिल्ली की तरह सभी वकीलों का मेडिकल व लाइफ इंश्योरेंस कराएंगे। साथ ही वकीलों के लिए चैंबर और हाईकोर्ट की बेंच भी बनवाएंगी। वहीं, ‘‘आप’’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम आपकी सारी मांगे पूरी करेंगे। हमारी सरकार बनने के बाद पानी की बौछारें नहीं मिलेंगी, बल्कि प्यार और पैसे की बौछारें मिलेंगी। हम दिल्ली की तरह ही पंजाब में भी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे। ‘‘आप’’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो पंजाब को भविष्य दे सकती है और देश को भी भविष्य दे सकती है। हम ईमानदार लोग हैं, पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। हमने दिल्ली को संवारा है, पंजाब को भी संवारेंगे। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब दौरे के दूसरे दिन अमृतसर में दो टाउनहाल मीटिंग की। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली मीटिंग वकीलों के साथ और दूसरी आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के साथ की। इस टाउन हाल मीटिंग में वकीलों और आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने अपने तमाम मुद्दों को उठाया, जिसे ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नोट किया और उनके मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिए। वकीलों के टाउनहाल मीटिंग को संबोधित करते हुए ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2013 में सबसे पहले दिल्ली में हमारी सरकार बनी थीं। उस समय हमारी 28 सीटें आई थीं। हमारी सरकार 49 दिन चली थी और एक साल बाद दोबारा चुनाव हुए, जिसमें हमें 70 में से 67 सीटें मिलीं। उस चुनाव में हमें सबसे ज्यादा वकीलों ने मदद की थी। वकीलों ने बड़े शानदार तरीके चुनाव प्रचार किया था और हमें 67 सीटें दिलवा दी। कहा जाता है कि जिस राज्य में जिसके साथ वकील खड़े हो जाएं, उस पार्टी को जीतना निश्चित होता है। किरण बेदी को हराने वाला भी आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी वकील ही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने वकीलों से जो भी वादे किए थे, वो सारे वादे पूरे किए। दो साल पहले हमने दिल्ली के सारे वकीलों और उनके परिवारों को लाइफ मेडिकल इंश्योरेंस करा दिया। कुछ किस्मत का खेल था कि इसके बाद फरवरी में कोरोना आ गया। कोरोना के दौरान करीब 130 वकीलों की मौत हुई, यह बड़ी दुख की बात है। लेकिन मेडिकल इंश्योरेंस की वजह से वकीलों के परिवार वालों को 10-10 लाख रुपए मिल गए। इसके अलावा 1150 वकीलों को, जब वे अस्पताल में भर्ती हुए, तो मेडिकल इंश्योरेंस के पैसे से उनको फायदा हुआ।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं यहां आपके साथ रिश्ता बनाने आया हूं। आप मुझे अपना छोटा या बड़ा भाई समझ लीजिए। मैं आज आपका भाई बनने के लिए आया हूं। आपके घर और पेशे में जो दिक्कत आएगी, उसका हम समधान करेंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है। हमारी सरकार बनेगी, तो आप यह याद रखना कि हम हैं, सरकार आपकी है। आपके लिए हम वकीलों के चैम्बर भी बनवाएंगे। मेडिकल और लाइफ इंश्योरेंस भी देंगे, स्टाइपेंट भी देंगे और हाईकोर्ट की बेंंच भी बनाएंगे। इसके अलावा भी वकीलों के जो मुद्दे होंगे, उसका समाधान करेंगे। वकीलों के साथ मिलकर काम करेंगे और सरकार चलाएंगे। मैं पंजाब के 80-85 हजार वकीलों को न्यौता देता हूं और सभी से निवेदन करना चाहता हूं कि सारे लोग आम आदमी पार्टी को ज्वाइन कर लीजिए। यही एक पार्टी है, जिसने दिल्ली को संवारा है। यही एक पार्टी है, जो पंजाब को भविष्य दे सकती है और यही एक पार्टी है, जो देश को भी भविष्य दे सकती है। हम ईमानदार लोग हैं, हम ईमानदारी से काम करेंगे। चुनाव को अब महीने-डेढ़ महीने रह गए हैं, हमें खूब मेहनत करनी है। चुनाव जीतने के बाद आपके सारे मसले हल करूंगा। अरविंद केजरीवाल ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि जब कोरोना पीक पर था, तब आप लोगों ने अपनी जान दांव पर लगाकर घर-घर जाकर लोगों की सेवा की थी। जब कोई भी सरकारी अफसर घर से बाहर निकलने से डर रहा था, ऐसे वक्त में आप लोगों ने अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा की। दिल्ली में भी हमारी आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स ने लोगों की खूब सेवा की थी। हमने ऐलान किया कि अगर कोई भी फ्रंट लाइन वर्कर्स को लोगों की सेवा करते हुए कोरोना हो जाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है, तो हम उसके परिवार को एक करोड़ रुपए सम्मान राशि देंगे। हमने सिर्फ ऐलान ही नहीं किया, बल्कि मैं खुद कई लोगों के घर जाकर एक-एक करोड़ रुपए का चेक देकर आया। ताकि लोग और हिम्मत के साथ आगे आकर काम कर सकें। दिल्ली में भी हम जब पहली बार चुनाव लड़े थे, तब पहले आशा वर्कर्स से बात कर उनकी मांग समझी थी और सरकार बनने के बाद हमने उनकी मांगों को पूरा किया था। पहले दिल्ली में आशा वर्कर्स को 1500 रुपए फिक्स और इंसेंटिव मिलते थे। हमने सबकुछ दोगुना बढ़ा दिया। आज तीन हजार रुपए उनको फिक्स मिलते हैं और इंसेंटिव मिलते हैं और हर आशा वर्कर्स हर महीने 8 हजार से 12 हजार अपने घर लेकर जाती है। मैं यह गारंटी दे रहा हूं कि सरकार बनने के बाद हम आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स की सारी मांगे पूरी करेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद पानी की बौछारें नहीं मिलेंगी, प्यार की और पैसे की बौछारें मिलेंगी। आज मैं आप लोगों के साथ हमेशा के लिए एक रिश्ता बनाने आया हूं, आपका भाई बनने आया हूं। अगर कल को मेरी किसी भी बहन के घर में किसी भी किस्म की समस्या होगी, उस समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी हमारी होगी। हमारा काम होगा, आपके एक-एक घर की जिम्मेदारी लेना और आपका काम होगा, पूरे पंजाब के मां-बहनों की डिलीवरी अच्छे से कराना, उनका अच्छे ख्याल रखना। आप अपना काम अच्छे करिए और हम आपका अच्छे ख्याल रखेंगे, यह हमारी जिम्मेदारी है। मैंने आपके परिवार की आय बढ़ाने का पहले ही इंतजाम कर दिया है। हजार-हजार रुपए हर महिला के खाते में जाने शुरू हो जाएंगे, तो मैं समझता हूं कि हर परिवार में तीन-चार हजार रुपए अतिरिक्त आय शुरू हो जाएगी। जब से मैंने ऐलान किया है, तब से कांग्रेस के लोग मुझे बहुत गालियां दे रहे हैं। हमारी मां-बहनों और बेटियों के खाते में हजार-हजार रुपए जाएंगे, तो वो बिगड़ेंगी नहीं, बल्कि आशीर्वाद देंगी। उनके आशीर्वाद से पंजाब की बरकत होगी और सरकार के खजाने की बरकत होगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया। इससे इतना पैसा बचने लगा कि हमने बिजली मुफ्त कर दिया। हमारी सरकार बनने के बाद पंजाब में भी फ्री बिजली देंगे। पुराने बिजली के बिल माफ करेंगे। दिल्ली में हमने पानी और महिलाओं का बस में सफर मुफ्त कर दिया। दिल्ली के सरकारी स्कूल बहुत अच्छा कर दिए और सारी शिक्षा फ्री है। आज अगर एक परिवार में दो-तीन बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं, तो लगभग 10 हजार रुपए खर्च हो जाता है। लेकिन अगर सरकारी स्कूल अच्छे हो गए और शिक्षा मुफ्त हो गई, तो आपका 10 हजार रुपए हर महीने बच गए। इसके अलावा, हमने दिल्ली में सारा इलाज मुफ्त कर दिया है। कैसी भी बीमारी होगी, आपका पूरा खर्च दिल्ली सरकार देती है। यह सारा काम हम पंजाब में भी करेंगे। आप लोगों से विनती है कि चुनाव तक आप अपनी-अपनी एरिया की जिम्मेदारी ले लो, एक-एक घर में जाना है और इस बार एक-एक वोट झाड़ू पर डलवाना है। आप इसका प्लान बना लें, ताकि हर मैसेज को नीचे तक पहुंचा सकें। आप झाड़ू पर हर वोट डलवा दो और आपके सारे मसले हल करने की जिम्मेदारी मेरी है।