मंत्रियों के साथ तीन मार्च को डिनर करेंगे सीएम, बजट पर होगी चर्चा

वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में प्रदेश के विकास और सभी सामाजिक वर्गों को ध्यान में रखते हुए बजट प्रस्ताव शामिल किए जाएंगे। इस बजट प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों के साथ डिनर करेंगे और मंत्रियों से उनके विभागों के प्रस्ताव और योजनाओं पर चर्चा करेंगे। मंत्रियों को डिनर तीन मार्च को दिया जाएगा। डिनर में मंत्रियों के परिवार के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। सात मार्च से शुरु होने वाले विधानसभा बजट सत्र से पहले शिवराज कैबिनेट तीन मार्च को सीएम निवास में जुटेगी। यहां पारिवारिक माहौल में सीएम चौहान विभागीय योजनाओं पर मंत्रियों को प्राथमिकता जानेंगे और साथ ही उन्हें अपनी प्राथमिकताओं से भी अवगत कराएंगे। इस चर्चा में आने वाले सुझावों को बजट प्रस्ताव में जगह दी जाएगी। इसके बाद सरकार की नई योजनाओं और प्राथमिकताओं के आधार पर वित्त मंत्री का बजट भाषण तैयार करने की सहमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने तीन मार्च को डिनर के दौरान मंत्रियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सीएम चौहान ने दो फरवरी को हुई विधायक दल की बैठक में कहा था कि बजट सत्र से पहले वे मंत्रियों के साथ भोज करेंगे। पूर्व में इसके लिए भोपाल से बाहर की जगह तय होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी, लेकिन अब यह कार्यक्रम सीएम हाउस में ही होगा। मंत्रियों का यह डिनर सीएम शिवराज के जन्मदिन पाँच मार्च से पहले होने जा रहा है। तीन मार्च को ही शिवराज कैबिनेट की बैठक में अनुपूरक बजट के साथ ही कुछ अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। माना जा रहा है कि इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और संगठन के कुछ अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।