ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, दो जख्मी

खेतासराय नगर पंचायत में अपने रिश्तेदार के साथ सोमवार की दोपहर बाद बाइक से खरीददारी करने जा रही महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी । आजमगढ़ शहर के मिर्जापुर निवासी 28 वर्षीया पूनम पत्नी मिलेंद्र के दांत दर्द का इलाज खुटहन के इमामपुर में चल रहा था वह अपने रिश्तेदार जैगहां निवासी रामबृज और उनकी पत्नी अनीता के साथ एक बाइक पर सवार होकर वहां अपने दांत का तीनों ने का इलाज करवाया । इसके पश्चात लौटते समय खेतासराय चौराहे से होकर शाहगंज मार्ग पर कुछ खरीदने के उद्देश्य से मुड़े की अचानक एक मिनी ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें पूनम पहिये के नीचे आ गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी जबकि अन्य लोग मामूली रूप से चुटहिल हो गये।स्थानीय लोगों की मदद से घायल पूनम को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गयी ।