योगी सरकार ने प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराया- अमित शाह

 योगी सरकार ने प्रदेश को माफियाओं से मुक्त कराया- अमित शाह

मु0बाद गोहाना विधानसभा 355 के चुनावी प्रचार के दौरान गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर जनता पीजी कॉलेज रानीपुर के मैदान में दोपहर 1:15 मिनट पर हेलीपैड पर उतरा। हेलीपैड से मंच तक गृह मंत्री अमित शाह पैदल ही चलाकर अपने दर्शकों का अभिवादन करते हुए मंच पर पहुंचे। मंच के माध्यम से जनसभा को 18 मिनट तक अपने भाषणों से संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सपा व बसपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि सपा और बसपा का सुपारा साफ हो गया है। 5 चरणों के चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुकी है और छठ में वह सातवें चरण के चुनाव में 300 से आगे है। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा मु0बाद गोहाना विधानसभा 355 से नामित बीजेपी प्रत्याशी पूनम सरोज को भाजपा वाली बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने का आग्रह किया गया। साथ ही साथ गुंडा माफियाओं के बारे में बताते हुए विशेषकर मुख्तार अंसारी और आजम खान के बारे में जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने सभी गुंडा माफियाओं को जेल का रास्ता दिखायी है। अपने संबोधन में जम्मू कश्मीर की धारा 370 के बारे में जिक्र करते हुए का हे कि सपा के अखिलेश कह रहे थे कि धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएगी। धारा 370 मोदी जी हटा भी दिए और वहा एक कंकड़ भी नहीं गिरा। आगे के संबोधन में जनसभा में मौजूद जनता से पूछते हुए कहे कि यदि कोरोना का टीका आप लोग नहीं लगवाते तो क्या तीसरी लहर में सलामत रहते। यह है मोदी सरकार बीजेपी की उपलब्धियां अपने संबोधन के अंत में मु0बाद गोहन विधानसभा 355 की नामित बीजेपी प्रत्याशी पूनम सरोज के लिए दोबारा से जनसभा से वोट के लिए पूछाते बीजेपी को वोट करने के लिए अपील किए। अंत में भारत माता की जय घोष और बीजेपी सरकार दोबारा बनाने के साथ-साथ अपने संबोधन को खत्म कर सभी लोगों का अभिवादन करते हुए मंच से उतरे और हेलीकॉप्टर में सवार होकर गंतव्य के लिए रवाना हुए।
बीजेपी सरकार में अपराधो में आई कमी
गृहमंत्री ने कहा कि योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में डकैती में 72 प्रतिशत की कमी आई है। लूट में 62 फीसदी, हत्या में 71 फीसदी, अपहरण में 29 फीसदी और बलात्कार की घटनाओं में 50 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में मऊ में दंगे होते थे। महीनों कफ्र्यू रहता था। योगी की सरकार में पांच साल में एक भी दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि एक बार फिर बीजेपी को जिता दो, अगले दस साल तक दंगा करने की किसी की हिम्मत नहीं होगी। बीजेपी सरकार शांति व्यवस्था का शासन चलाएगी। इस दौरान सांसद हरीनरायण राजभर, एमएलसी यशवंत सिंह, जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय सहित तमाम नेता गण, कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share