चेन्नई सुपर किंग्स सूरत में लगाएगी ट्रेनिंग कैंप, महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में टीम 7 मार्च से करेगी अभ्यास

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) लीग के 15वें सीजन की तैयारियों के लिए गुजरात के सूरत में अपनी ट्रेनिंग कैंप लगाएगी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ी 7 मार्च से लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। हालांकि उससे पहले खिलाडिय़ों को चार दिन तक अनिवार्य चरंटाइन में रहना होगा। टीम के खिलाड़ी दो मार्च तक सूरत पहुंच जाएंगे जबकि कप्तान धोनी भी चार मार्च से पहले ट्रेनिंग कैंप में होंगे। धोनी समेत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शहर के एक निजी होटल में रुकेंगे। पूरी टीम बायो बबल में होगी। टीम मैनेजमेंट अपने खिलाडिय़ों के होटल से स्टेडियम आने जाने के लिए अलग से व्यवस्था करेगी। प्रैक्टिस के दौरान भी स्टेडियम के स्टाफ को ग्राउंड पर जाने की अनुमति नहीं होगी। मौजूदा चैंपियन सात से 22 मार्च तक सूरत में अपनी ट्रेनिंग करेगी। लालाभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में धोनी की टीम प्रैक्टिस करने के अलावा अभ्यास मैच भी खेलेगी। वार्म अप मैच दौरान अगर टीम का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, या उसे मेडिकल हेल्प की जरुरत होती है तो उसे महावीर और सनशाइन हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा। हॉस्पिटल में बायो बबल लगाए गए हैं, जिससे कि खिलाडिय़ों को वापस अपनी टीम संग जुडऩे के लिए चरंटाइन अवधि से नहीं गुजरना होगा।