प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश को बिजली देने वाली सोनभद्र की धरती को प्रणाम परिवारवादियों पर जमकर बरसे मोदी कहा ऐसे लोग नहीं कर सकते देश का विकास सोनभद्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक देश में मजबूत सरकार नहीं होगी देश विकास नहीं कर सकता इसके लिए मतदाताओं को सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए उन्होंने कहा कि इस समय देश में आपने एक मजबूत सरकार बनाई है जिसका परिणाम है कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई में फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए एक बहुत बड़ी टीम यूक्रेन में काम कर रही है भारत के 80 करोड़ आबादी को मुफ्त राशन देने का काम हमारी सरकार कर रही है यह सुनकर तमाम विदेश के लोग हतप्रभ रहते हैं की जितनी बड़ी आबादी को मुफ्त में भारत की सरकार राशन दे रही है उतनी आबादी दुनिया के तमाम देशों की नहीं है उन्होंने सोनभद्र का उल्लेख करते हुए कहा की यहां जब जब परिवार वादियों की सरकार बनी उन्होंने यहां की खनिज संपदा को लूटने का काम किया उनकी निगाह सिर्फ इसी पर टिकी रहती है कि खजाना कहां है और उसे लूटा कैसे जाए बगैर किसी विपक्षी नेता का नाम लिए उन्होंने कहा की आजादी के बाद से परिवार वादियो ने देश को लूटने का काम किया कुछ लोग जनता को जाति और संप्रदाय में बांटकर वर्षों से लड़ाने का काम कर रहे हैं उन्हें सिर्फ कुर्सी प्यारी है वह देश के विकास से कोई सरोकार नहीं रखते उन्हें सिर्फ और सिर्फ जनता की गाढ़ी कमाई लूट कर अपनी तिजोरी भरना है जनता को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफिया नजर नहीं आ रहे यह दिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की है एक बार फिर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है यह देखकर विपक्ष हताशा और निराशा में डूब गया है उन्होंने कहा कि 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण का चुनाव होना है जिसमें सोनभद्र की 4 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होगा मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि सोनभद्र के मतदाता अपने विकास और राष्ट्र निर्माण के लिए एक बार पुणे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए इस जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाएंगे उन्होंने करोना काल में पीके पर सवाल खड़ा करने वालों को भी निशाने पर लेते हुए उपस्थित जनसमुदाय से पूछा कि आपसे टीके का किसी ने पैसा लिया क्या उपस्थित भीड़ ने उनका समर्थन करते हुए नहीं नहीं का जोरदार नारा लगाया इसी तरह राशन वितरण पर भी उन्होंन उन्होंने जनता से पूछा नरेंद्र मोदी ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि यहां तो विपक्ष के लोग सेना पर भी सवाल खड़ा करते हैं सेना पर सवाल खड़ा करने वाले लोग देश को मजबूत कैसे कर सकते हैं यह सवाल समूचे देश की जनता उनसे पूछना चाहती है उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए उपस्थित जन समुदाय से अपील करते हुए कहा कि आप लोग हर घर जाकर हमारा एक संदेश जरूर पहुंचा दें कि मोदी ने सब को प्रणाम किया है उनके इस संबोधन पर समस्त उपस्थित जन समुदाय ने हर हर महादेव और जय श्री राम का जय घोष कर उनकी बात का समर्थन किया है।
इसके पूर्व अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश में पुन: एक बार मजबूत सरकार चुनने का आह्वान मतदाताओं से किया उन्होंने कहा कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश को सिर्फ सांप्रदायिक तनाव में लपेट कर सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं उनकी यह मनसा जैसे पूर्व में आपने पूरी नहीं होने दी वैसे इस बार भी आप पूरा ना होने दें श्रीमती पटेल ने कहा कि इस समय समूचे देश की निगाहें उत्तर प्रदेश के चुनाव पर टिकी हुई हैं ऐसा इसलिए कि भारत के विकास में उत्तर प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान है ऐसे में देश के विकास के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चुना जाना बहुत जरूरी है उत्तर प्रदेश में विपक्ष के लोग पूरी तरह हताश और निराश हैं उन्हें अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है उन्होंने मंच से एक नारा लगाते हुए कहा कि देश में चारों ओर मचा है शोर राजग की सरकार एक बार और उन्होंने अपना दल समर्थकों से अपील करते हुए कहा की वह समस्त राजग प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करें 7 तारीख को जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर कमल के फूल के बटन पर अंगूठा दबाकर देश को मजबूत करने का काम करें अनुप्रिया पटेल ने कहा कि परिवार वादियों जाति वादियों की सरकार अब कभी भी नहीं बन पाएगी कारण की देश का मतदाता जागरूक हो चुका है और वह विकास चाहता है विकास के लिए उद्यमियों का होना जरूरी है उद्यमी किसी प्रदेश में तभी धनक लगाएंगे जब वहां शांति होगी एक मजबूत सरकार होगी और यह मजबूती पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में राजग सरकार में जनता को दी है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संक्षिप्त संबोधन में लोगों से अपील किया की अब विपक्षियों का एजेंडा सिर्फ लोगों को दिग्भ्रमित करना और अफवाह फैलाना ही रह गया है उन्हें यह मालूम है की उत्तर प्रदेश में अब उनकी सरकार बनने के दिन लद गए गुंडे माफिया योगी की सरकार में या तो भूमिगत हो गए या जेल में हैं बड़े-बड़े माफियाओं की संपत्ति जिसे लूट कर बनाया गया था उसे सरकार ने जप्त कर लिया है ऐसे में प्रदेश व देश के विकास के लिए एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने के लिए राजग प्रत्याशियों को जिताने का काम करें।