चेकिंग के दौरान कार से मिली 1लाख 30 हजार की नगदी

ऋषिकेश। मुनिकीरेती पुलिस और एसएसटी की टीम ने भद्रकाली चौकी के पास बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक कार से 1 लाख 30 हजार की रकम पकड़ी है। नकदी को टीम ने राजकोष में जमा करवाया है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देजनर आचार संहिता लागू है। लिहाजा विभिन्न चौकी बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार सुबह पुलिस और एसएसटी टीम ने भद्रकाली चौकी बैरियर पर कार संख्या आरजे 17सीबी 5322 को चेकिंग के लिए रोका। कार के अंदर बैग से 1 लाख 30 की नकदी मिली। कार चालक मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी, जिला झाला वार्ड राजस्थान से नगदी के बारे में पूछताछ की गई। वह नगदी के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। लिहाजा नगदी को टीम ने जब्त कर राजकोष में जमा करवा दिया है। टीम में एसएसटी टीम प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, कांस्टेबल पुष्कर सिंह शामिल रहे।