देहरादून: जमीन बेचने के नाम पर युवक के साथ 15 लाख की धोखाधड़ी

 देहरादून: जमीन बेचने के नाम पर युवक के साथ 15 लाख की धोखाधड़ी

सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होर्रावाला में फर्जी जमीन दिखाकर और जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर जमीन बेचने के नाम पर पंद्रह लाख रुपये की धोखाधड़ी की गयी। इस मामले में कोर्ट के निर्देश पर सहसपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
अमित शर्मा पुत्र सेवकराम शर्मा, निवासी अजबपुर कला धर्मपुर देहरादून ने कोर्ट में तहरीर देकर बताया कि अब्दुल रहमान पुत्र शरीफ अहमद, निवासी सहारनपुर यूपी हाल निवासी आजादनगर देहरादून से उनका जमीन को लेकर वर्ष 2019 में सौदा हुआ। जिसमें आरोपी अब्दुल रहमान ने उन्हें दस बीघा जमीन होर्रावाला थाना सहसपुर क्षेत्र में दिखाई। उक्त जमीन के अपने नाम पर दस्तावेज दिखाये। जिसके बाद आरोपी को बैनामे के तौर पर 15 लाख रुपये दिए। लेकिन उसके बाद आरोपी जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। लंबे समय तक जब आरोपी ने रजिस्ट्री नहीं की तो जमीन के बारे में उसने तहकीकात की। तब पता चला कि आरोपी ने होर्रावाला में जो दस बीघा जमीन उसे दिखाई वह फर्जी है और किसी और की थी। यह भी पता चला की आरोपी ने जो दस्तावेज उसे दिखाये थे वे सभी फर्जी व कूटरचित दस्तावेज थे। इस संबंध में जब आरोपी से कई बार संपर्क किया और उससे रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे वापस देने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस मामले में थाने में तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो मामला न्यायालय में पहुंचा। न्यायालय ने मामले का संज्ञान लेते हुए सहसपुर थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। एसओ सहसपुर विनोद सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटनीतिक दस्तावेज तैयार करने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share