दर्दनाक सडक़ हादसे में 2 बाइक सवार की मौत

छत्तीसगढ़ राज्य के नवागढ़ से मुंगेली मार्ग में गाडामोड़ के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतना भयानक थी कि दोनों बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी, जिसमें दोनों वाहन सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। ईधर हादसे के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन की सहायता से मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों का नाम राहुल पटेल निवासी नवागढ़ वही दूसरा मृतक भानु साहू उम्र 28 वर्ष मुंगेली जिला करूपान का निवासी है।