मूसलाधार बारिश के चलते 2 राज्य व 3 ग्रामीण मार्ग बंद

 मूसलाधार बारिश के चलते 2 राज्य व 3 ग्रामीण मार्ग बंद

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास रविवार से लगातार डरावनी बारिश हो रही है। अलबत्ता कही से कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है। पहाड़ो पर लगातार हो रही बारिश से जगह जगह भारी बरसात के साथ साथ मलुवा सड़कों पर आ रहा है। यहाँ 2 राज्य मार्ग व 3 ग्रामीण मार्ग बाधित हो गये हैं। राज्य मार्ग बीरभट्टी, ज्योलीकोट क्वारब मार्ग दूसरा नैनीताल हल्द्वानी मार्ग मलुवा व पेड़ आने से मार्ग बाधित हो गये। वहीं ग्रामीण मार्ग हरतपा हली, रुषि खुर्पाताल, ज्योलीकोट गांजा मार्ग बंद हो गये हैं। इन मार्गों को जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी द्वारा खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। बताते चले कि कुछ दिन पूर्व पाषाण देवी मंदिर के पास डीएसबी कॉलेज छात्रावास में भूस्खलन की खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी। जिस कारण छात्रावास को तथा वहाँ पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया था। मूसलाधार बारिश के चलते उस स्थान पर पुन: भूस्खलन हो गया है। सोमवार को सरोवर नगरी में पर्यटक भी अपने कमरों में ही कैद रहे। पर्यटक स्थलों पर भी बिरानी छायी हुई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। नालों के बन्द हो जाने से सारा पानी सड़को पर आ गया। कई जगहों पर तलिया बन गया। सिविर का पानी भी झील में जा रहा है। समाचार लिखने तक का आड़ी तिरछी बारिश व चारों ओर घना कोहरा अभी भी छाया हुआ है।
फोटो 16 संलग्न है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share