अल्मोड़ा में कोरोना के 261 केस

अल्मोड़ा। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हर रोज बढ़ी संख्या में लोग कोरोना चपेट में आ रहे है। शुक्रवार को भी जिले भर में 261 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई। शुक्रवार को निकले कोरोना 114 हवालबाग, 3 भैसियाछाना, 9 ताकुला, 20 ताड़ीखेत, 1 लमगड़ा, 24 द्वाराहाट, 2 धौलादेवी, 8 चौखुटिया, 46 सल्ट, 1 भिकियासैंण, 12 देघाट और 21 मामले रानीखेत से शामिल है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या भी अब 968 पहुंच गई है। जबकि अब तक जिले भर में 13691 लोग कोरोना चपेट में आ चुके है। जिसमें से 12409 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके है। वहीं 968 मरीजों को वर्तमान में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share