उत्तराखंड में कोरोना के 2682 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को राज्य में 2682 नए मामले आए, 328 स्वस्थ हुए। देहरादून में सबसे ज्यादा 1331 मामले जबकि हरिद्वार में 351 ऊधम सिंह नगर में 281 मामले आए। इसके अलावा 188 नैनीताल, 159 पौड़ी, 74 अल्मोड़ा, 71 बागेश्वर, 69 पिथौरागढ़, 35 चमोली, और 31 मामले उत्तरकाशी से आए।