कोरोना के 28 नए मरीज मिले

हल्द्वानी। नैनीताल जिले में रविवार को 28 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 210 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 586 रह गई है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उनके संपर्क में है। उधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि डीआरडीओ के कोविड हॉस्पिटल में 8 जबकि एसटीएच में 4 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। ज्यादातर मरीजों की हालत ठीक है।