कोर्ट परिसर में छह लोगों समेत 32 मिले कोरोना संक्रमित

विकासनगर। पछवादून में कोर्ट परिसर के छह लोगों समेत 32 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। पछुवादून में कोरोना संक्रमित मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों समेत कई लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं अब पछुवादून में कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। उपजिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी शमशेर सिंह चौहान ने बताया कि 26 जनवरी को सिविल कोर्ट परिसर ढकरानी में कोविड जांच शिविर लगाया गया था। शिविर के दौरान अधिवक्ता और कर्मचारियों समेत कुल छह लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही विकासनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में 23 अन्य लोग संक्रमित मिले हैं। दूसरी ओर, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि गुरूवार को तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। सभी संक्रमितों को होम आईसोलेशन रखते हुए अवश्यक दवाई वितरित कर दी गई है।