65वीं जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ उदघाटन

बाड़मेर। स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राय कॉलोनी बाड़मेर में मंगलवार को 65वी जिला स्तरीय छात्र-छात्रा 14 वर्ष बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन समोराह आयोजित हुआ। समारोह का आगाज मां सरस्वती के समक्ष पूजन-अर्चन से प्रारम्भ हुआ जिसमें अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप माली सभापति नगर परिषद बाड़मेर ने आशीर्वाद स्वरुप अपनी बात कहते हुए कहा कि खेल हमारे मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने विद्यालय की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही। कार्यक्रम के विशेष अतिथि पार्षद एवं प्रतिपक्ष नेता नगर परिषद बाड़मेर पृथ्वी चंडक ने कहा कि खेल मूल रूप से जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोजन सचिव और जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक केसर दान रतनू ने कहा कि यह विद्यालय पिछले 50 वर्षों से चल रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की बहुत कमी है, लेकिन मैं आज विश्वास दिलाता हूं कि आज से इस विद्यालय के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं और मुझे आप पर पूरा विश्वास है कि भामाशाहों के माध्यम से इस विद्यालय का चहुंमुखी विकास होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैलाश बाबू जैन ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में 15 टीमें और छात्रा वर्ग 6 टीमें कुल मिलाकर 150 बालक बालिकाएं इन तीन दिन में अपना कौशल का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के विशेष अतिथि कृष्णसिंह महेचा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सेनिदान चारण यूसीओ बाड़मेर और भामाशाह श्रवणमल महेश्वरी तथा शिक्षक नेता शेरसिंह भूटिया ने भी बच्चों को आशीर्वाद स्वरुप अपनी बात कही। कार्यक्रम का संचालन कैलाश बाबू जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में पुखराज सिंह, टिकमाराम, प्रेमाराम चौधरी, हीरालाल, संगीता व्यास, मेघा संचेती, भरत सिंह, रमेश कुमार शारदा आदि दल प्रभारी व निर्णायक गण उपस्थित रहे। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से आगंतुक मेहमानों का आभार प्रकट किया गया।