819 छात्रों ने दी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

 819 छात्रों ने दी राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा अल्मोड़ा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। रविवार को जिले भर के 11 विकासखंडों में परीक्षा संपन्न कराई गई। कुल पंजीकृत 899 छात्र-छात्राओं में से 819 ने परीक्षा दी। वहीं 80 छात्र अनुपस्थित रहे।
रविवार को जिले के 11 विकासखंडों में आयोजित परीक्षा सुबह एक पाली में संपन्न कराई। कोविड नियमों के तहत सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं का थर्मंल स्क्रीनिंग और सेनेटाइज कर केंद्रों में प्रवेश दिया गया। परीक्षा नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी शुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि हवालबाग, ताड़ीखेत, सल्ट, चौखुटिया, भैंसियाछाना, भिकियासैंण, लमगड़ा, ताकुला, धौलादेवी, द्वाराहाट और स्याल्दे में राजीव गांधी नवोदय परीक्षा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि यह कक्षा छह लिए प्रवेश परीक्षा थी। जिले भर में कुल 91.21 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share