तीन पेटी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

चम्पावत। पुलिस ने ऑपरेशन क्रेक डाउन के लोहाघाट में तीन पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकादमा पंजीकृत कर लिया है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद उन्होंने जीआईसी के पास रूटीन चेकिंग शुरू कर दी। राइकोट बैंड लोहाघाट के पास पुष्कर राम निवासी रेगडू बाराकोट के पास से तीन पेटी अवैध शराब बरामद की गई। एसओ ने बताया कि आरोपी वाहन के इंतजार में बैठा हुआ था। एसओ ने बताया कि पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस टीम में गोविंद बिष्ट, अशोक वर्मा, मदन नाथ रहे।