सीडीएस के निधन पर आम आदमी पार्टी ने जताया शोक

पौड़ी। सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर आम आदमी पार्टी ने गहरा दुख जताया है। आप कार्यकर्ताओं ने विमान हादसे में मारे गए सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस हादसे से पूरा देश सदमे में है। उनके निधन से प्रदेश में दुख की लहर बनी है। श्रद्धांजलि देने वालों में विधानसभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी, अबल सिंह रावत, पुष्पा रावत, त्रिलोक रावत, सौकार सिंह, ठाकुर सिंह नेगी, बिमल बहुगुणा, फते सिंह नेगी, राजेंद्र बिष्ट, सौरभ कुमार आदि शामिल थे।