दुराचार और ब्लैकमेलिंग के फरार आरोपी गिरफ्तार

 दुराचार और ब्लैकमेलिंग के फरार आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। थाना सेलाकुई क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्यरत युवती ने युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।आरोप है कि आरोपी ने युवती की वीडीयो बनाकर चार लाख रुपये की मांग की। युवती ने पुलिस को 27 जनवरी को दी तहरीर में बताया कि वह सेलाकुई की एक कंपनी में काम करती है। जहां उसकी कंपनी में कार्यरत में कार्यरत सोनू नाम के युवक से जान पहचान हो गई थी। गत वर्ष सितंबर माह में आरोपी सोनू उर्फ जीशान पुत्र मोहम्मद मोबिन निवासी ग्राम पूरनपुर मोहल्ला साहूकारा लाइनपार जिला पीलीभीत यूपी हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई ने उसको अपने जन्मदिन के बहाने अपने किराये के कमरे पर बुलाया। आरोप है कि कमरे में आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक एवं केक में नशीला पदार्थ मिला युवती को दिया और दुष्कर्म किया। आरोप लगाया कि आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। आरोप है कि युवक उसे ब्लैकमेल कर चार लाख रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुराचार और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने 31 जनवरी की मध्यरात्रि को आरोपी को जमनपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी जीशान उर्फ सोनू पुत्र मो. मोबीन मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई बबीता रावत, कांस्टेबल निर्भय नारायण व बृजपाल सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share