प्लेन रेंज में अवैध खनन को लेकर अमित नेगी ने डीएम को भेजा ज्ञापन

लैंसडौन। कॉर्बेट नेशनल पार्क क्षेत्र के अंतर्गत प्लेन रेंज में अवैध खनन को लेकर रिखणीखाल के ग्राम सिरस्वाड़ी व भाजपा लैंसडौन के मीडिया प्रभारी अमित नेगी पुत्र उम्मेद सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। प्रेषित ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कॉर्बेट नेशनल क्षेत्र के अंतर्गत प्लेन रेंज के प्लेन नदी में अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है और खनन के द्वारा वन विभाग की दुगड्डा चौकी में मानकों के विपरीत भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है तथा करोड़ों की लागत से बनने वाले भवनों के निर्माण में लोकल नदी की घटिया सामग्री लगाकर निर्माण कराया जा रहा है जो कि भविष्य के लिए पूर्णता असुरक्षित है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जब उनके द्वारा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी से अवैध खनन के विषय में संपर्क किया गया और जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पास खनन की अनुमति है लेकिन मौके पर कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं थे इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वन विभाग की मिलीभगत से कॉर्बेट नेशनल क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन कर राजस्व संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां कार्बेट नेशनल क्षेत्र में प्लेन रेंज के अंतर्गत सिरोबाड़ी में मुख्य सड़क से मोटर पुल तक 10 मीटर के टुकड़े पर सड़क निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है, जबकि पुल से आगे मोटर मार्ग बनकर तैयार है जिस पर दर्जनों गांव के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से अवैध खनन की स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र जांच किए जाने और अवैध खनन सामग्री से निर्माणाधीन भवनों की जांच करवाने की मांग की है।