कोचियार में एनएसएस के तत्वावधान में चला जागरुकता अभियान

नैनीडांडा। प्रखण्ड नैनीडांडा के राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रक्तदान दिवस पर गोष्ठी व जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन सिंह द्वारा रक्त बनने की प्रक्रिया और रक्तदान से लाभ जीवन में महत्व पर विचार व्यक्त किये। इस दौरान प्रधानाचार्य अफसर हुसैन द्वारा जीवन में नैतिक मूल्यों तथा सामाजिक दायित्वों, जीवन की आवश्यकता, आहार और नियमों का जीवन में महत्व पर बच्चों को निर्देशित किया गया। साथ ही वक्ताओं ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, रक्ताल्पता से होने वाले रोग व बचाव पर ध्यानाकर्षण कराया गया। इस मौके पर गोष्ठी में चंद्रमोहन सिंह, चंद्रमोहन ध्यानी, चन्द्र, सूरज कुमार, प्रदीप, गीता आदि मौजूद रहे।