भगत सिंह क्लब दिल्ली और अल्मोड़ा गर्ल्स ने जीते कबड्डी मैच

टिहरी। कुंजापुरी मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के मुकाबलों में भगत सिंह क्लब दिल्ली और अल्मोड़ा गर्ल्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इसके साथ ही अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन किया गया।
सोमवार को हुई कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में हरिद्वार और भगत सिंह क्लब दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। कड़े मुकाबले में भगत सिंह क्लब दिल्ली की टीम ने हरिद्वार को मात दी। बालिका वर्ग में अल्मोड़ा गर्ल्स की टीम ने हिमाचल प्रदेश की टीम को चार अंकों से हराया। उधर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बाल विकास परियोजना नरेंद्रनगर की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पालिकाध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने शून्य से पांच वर्ष तक की कन्याओं का पूजन कर मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट बांटी। इस अवसर पर नवीन सैनी, सुमन गुप्ता, प्रकाश डियूडी, पंकज गवाडी, हरदेव सिंह, प्रदीप राणा, राजू भारती, मनोज गंगोटी, दीवान सिंह रावत, सूरत सिंह धमांदा, सूर्य प्रकाश जोशी, रमेश असवाल, राजपाल पुंडीर, उत्तम रावत, यशपाल चौहान, संतोष राणा, अंजलि जेजुरी, बबीता शाह, जगदंबा वर्मा, शकुंतला भदानी, बीना कंसवाल, लक्ष्मी टम्टा, विमला सुनीता आदि मौजूद थे।