त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती

 त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमा हुआ है, लेकिन संक्रमण फैलने का खतरा बरकरार है। त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने बंदिशें हटाकर सब कुछ खोल दिया है। इससे संक्रमण को रोकना बड़ी चुनौती है। हालांकि सरकार की ओर से त्योहारी सीजन में जिलाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों को संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड नियमों का पालन न करने पर सख्त बरतने को कहा है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव थम गया है। पिछले कई माह से प्रदेश में प्रतिदिन 50 से कम संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। रिकवरी दर में सुधार होने से वर्तमान में 156 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। त्योहारों के चलते सरकार ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाई गई बंदिशों का हटा दिया है। बाजार खुलने के समय की पाबंदी भी हटा दी गई है। कोरोना संक्रमण थमने से लोग लापरवाह बन रहे हैं। जिससे बाजारों में भीड़भाड़ बढ़ने पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। सरकार की ओर से कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। लोग संक्रमण को लेकर लापरवाह न बने। इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि त्योहारी सीजन में संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिलों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम होने के साथ रिकवरी दर में सुधार हुआ है। लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें और सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। कोरोना संक्रमण में स्थिरता आई है। अभी तक संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। त्योहारी सीजन में संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। लापरवाही बरतने पर खतरा बढ़ सकता है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग को सैंपल जांच बढ़ाने के साथ ही टीकाकरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share