बस से कुचलकर बाइक सवार की मौत

रुड़की। स्टेट हाईवे पर रोडवेज बस से कुचलकर 45 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बस के बारे में पुलिस अपने स्तर से जानकारी जुटा रही है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी वसीम (45) सोमवार रात करीब नौ बजे के आसपास बाइक से सोलानी पुल के पास से गुजर रहा था। इस बीच एक अन्य बाइक सवार तेजी से आया और वसीम से टकरा गया। संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से आ रही रोडवेज बस वसीम को कुचलते हुए गुजर गई। हादसा होता देख राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लेकिन चालक वहां से बस को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी चेक किए गए। जिनमें एक सीसीटीवी में हादसा कैद हुआ। जिसमें दिखाई दे रहा है कि वसीम की बाइक को एक अन्य बाइक सवार से साइड लगी। जिसके बाद पीछे से आ रही रोडवेज बस वसीम को कुचलते हुए आगे गुजर गई। प्रशिक्षु सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि पश्चिमी अंबर तालाब निवासी वसीम की हादसे में मौत हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।