भाजपा नफरत की राजनीति करती है और आप दिलों को जोड़ती है: मान

रुद्रपुर। आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है, जबकि आम आदमी पार्टी दिल जीतने का कार्य करती है। यही कारण है अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों के दिलों पर राज करते हैं।
मंगलवार की देर सायं आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने नगर के टैक्सी स्टैंड पर आयोजित एक जनसभा में कहा कि वह जुमले सुनाने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि पहले जनता उन्हें टीवी पर नेताओं पर कटाक्ष करते हुए देखती थी। आजकल वह संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहस करते हैं। वह हमेशा मोदी से पूछते हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे। मोदी के पास जवाब नहीं है। क्योंकि देश में महंगाई के दिन आ गए। भाजपा ने एअरपोर्ट, रेलवे, एलआईसी समेत सबकुछ बेच दिया। हर बात जुमला निकली। साढ़े ग्यारह महीने से किसान दिल्ली की सीमा पर बैठे हैं। किसान तीन कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है। पहले जनता के पास भाजपा एवं कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं था। लेकिन अरविंद केजरीवाल झाड़ू लेकर आ गये हैं। इसलिए आगामी विधानसभा में अच्छे उम्मीदवारों को चुने। आम आदमी पार्टी देश का भविष्य है। आम आदमी पार्टी आम लोगों में से निकली है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी आगामी 2022 में उत्तराखंड सरकार बनाएगी और चार सौ रुपये कुंतल गन्ने की खरीद करेगी एवं पंद्रह दिन के अंदर उसका भुगतान देगी। उत्तराखंड में पांच आधुनिक तकनीकि की चीनी मिल लगायी जाएगी। यदि बेमौसमी बरसात में किसान की फसल खराब हो जाती है, तब दिल्ली की तर्ज पर आम आदमी पार्टी 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देगी। चौबीस घंटे फ्री बिजली दी जाएगी एवं पुराना बिजली का बिल माफ किया जाएगा। इसलिए उत्तराखंड में झाड़ू चलाने की आवश्यकता है। लोगों के टैक्स के पैसे को उन पर वापस लगाया जाएगा। यहां कुलवंत सिंह, जनार्दन सिंह, दिनेश यादव, सोनू गुप्ता, जावेद मलिक, मुख्तियार सिंह, रोहिताश गंगवार, मोहम्मद जीशान, मोन्टू गौतम, सुरेश चंद जोशी, मोहम्मद यामीन, रविंद्र कुमार, पंकज कुमार, इकरार, राधेश्याम, सीनी अधिकारी आदि थे।